यूनिवर्सिटी के 55 डिप्लोमा कोर्स में नहीं मिला एक भी छात्र, 3900 से ज्यादा सीटें खाली
Chhatarpur News: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में इस बार डिप्लोमा और डिग्री को मिलाकर कुल 9064 सीटें रखी गई थीं। अब तक सिर्फ 5155 छात्रों ने ही एडमिशन लिया है, जबकि 3909 सीटें अब भी खाली हैं। खास बात यह है कि यूनिवर्सिटी के 55 डिप्लोमा कोर्स ऐसे हैं, जिनमें अब तक एक भी छात्र ने प्रवेश नहीं लिया है।
इन कोर्स में इंग्लिश कम्युनिकेशन, फंक्शनल इंग्लिश, फ्लोरिकल्चर, ड्रोन टेक्नोलॉजी, संस्कृत कन्वर्सेशन, पॉलिटिकल लीडरशिप, ऑनलाइन कॉमर्स, क्रिएटिव राइटिंग इन हिंदी, फॉरेन लैंग्वेज, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, ट्रांसलेशन हिंदी, बुंदेली स्टडी, टूरिज्म, माइक्रोबायोलॉजी, फाइन आर्ट्स, एमएस ऑफिस, फोटोशॉप, नेटवर्किंग और डेस्कटॉप पब्लिशिंग जैसे कोर्स शामिल हैं।
छात्रों ने बताया कि वे ड्रोन टेक्नोलॉजी और फंक्शनल इंग्लिश जैसे कोर्स करना चाहते थे, लेकिन यूनिवर्सिटी में न तो पढ़ाई के लिए जरूरी स्टाफ है और न ही कोर्स से जुड़ी पर्याप्त सामग्री। कई छात्रों ने जानकारी लेने के बाद यह तय किया कि वे अन्य यूनिवर्सिटी या प्राइवेट कॉलेज में ही एडमिशन लेंगे।यूनिवर्सिटी प्रबंधन अब भी बाकी बची सीटें भरने के लिए प्रयास कर रहा है और एडमिशन के चौथे राउंड की प्रक्रिया चला रहा है।