Movie prime

डॉक्टर नहीं, एएनएम के सहारे चल रहा सरवई का स्वास्थ्य केंद्र

 

Chhatarpur News: सरवई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की भारी कमी है। पूरा अस्पताल सिर्फ दो एएनएम के भरोसे चल रहा है। एक दिन में और दूसरी रात में ड्यूटी करती हैं। अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर है, न ड्रेसर, न लैब टेक्नीशियन और न ही कंपाउंडर।

इस अस्पताल पर 90 गांवों के लोग इलाज के लिए आते हैं, लेकिन उन्हें यहां इलाज नहीं मिल पाता। मौसमी बीमारियों के चलते मरीजों की संख्या बढ़ गई है, लेकिन अस्पताल में सुविधाएं नहीं हैं। मजबूरी में मरीजों को झोलाछाप डॉक्टरों या फिर उत्तर प्रदेश के बांदा जाना पड़ता है।

अस्पताल में 10 बेड हैं, जिनमें 5 डिलीवरी और 5 सामान्य मरीजों के लिए हैं। स्टाफ की कमी के कारण कई बार मरीजों को जमीन पर लेटना पड़ता है। महिला डॉक्टर न होने के कारण महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। अधिकतर प्रसव केस बाहर रेफर कर दिए जाते हैं।

एक माह पहले दो डॉक्टरों की पोस्टिंग हुई थी, लेकिन वे ज्यादा दिन टिके नहीं। अब पूरा अस्पताल सिर्फ दो एएनएम के भरोसे है। लोगों ने बताया कि यह क्षेत्र मंत्री का है, फिर भी स्वास्थ्य सेवाओं की हालत खराब है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि अस्पताल में महिला डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन और अन्य जरूरी स्टाफ की तुरंत नियुक्ति की जाए ताकि इलाज की बेहतर सुविधा मिल सके।