8 दिन से नहीं हुई बारिश, मुरझाने लगी सोयाबीन की फसल
Dhaar News: बदनावर क्षेत्र में लगातार आठ दिन से बारिश न होने के कारण खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल मुरझाने लगी है। गर्मी और धूप से मिट्टी सूख रही है, जिससे नमी की कमी हो गई है। 31 जुलाई के बाद से 13 अगस्त तक बारिश नहीं हुई, जिससे किसानों में चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि जल्द बारिश न होने पर उत्पादन पर असर पड़ेगा।
बारिश की कमी से परेशान ग्रामीण इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए टोने-टोटकों और धार्मिक अनुष्ठानों का सहारा ले रहे हैं। कनवासा गांव में उज्जैनी का आयोजन कर खेत और जंगल में पूजा-अर्चना की गई। अन्य गांवों में भी भजन-कीर्तन और यज्ञ किए जा रहे हैं।
इस साल बदनावर क्षेत्र में करीब 76 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन की बोवनी हुई है। यहां के उत्तर, पूर्व और दक्षिणी हिस्सों में मुख्य रूप से सोयाबीन की खेती होती है, जबकि पश्चिमी क्षेत्र में उद्यानिकी फसलें अधिक हैं। जून और जुलाई में अच्छी बारिश दर्ज हुई थी, जिससे अब तक कुल 600 मिमी (करीब 24 इंच) पानी गिरा है। लेकिन अगस्त का पहला और दूसरा सप्ताह सूखा गुजर रहा है, जिससे नुकसान की आशंका बढ़ गई है।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. स्वप्निल दुबे ने बताया कि बदनावर में इस साल जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। अब तक 600 मिमी से अधिक वर्षा हो चुकी है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 437 मिमी बारिश हुई थी। बारिश की खेंच से फसल प्रभावित होगी। किसानों को जिनके पास पानी की व्यवस्था है, उन्हें सिंचाई करने और खेतों में नमी बनाए रखने के लिए डोरे चलाने की सलाह दी गई है।