Movie prime

भू-अधिकार योजना का लाभ नहीं, भाजपा नेताओं के कब्जे में है हितग्राही की जमीन

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले की केशवगढ़ ग्राम पंचायत में मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत मिले पट्टे का कब्जा अब तक हितग्राहियों को नहीं मिला है। 4 जनवरी 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र सौंपे थे, लेकिन 2 साल से ज्यादा समय बीतने के बावजूद वे अपने पट्टे पर कब्जा नहीं कर पाए हैं। इसका कारण यह है कि भाजपा नेता उपदेश यादव और उनके परिजनों ने इस भूमि पर कब्जा कर लिया है।

गांव में 66 आवासहीनों को भू-अधिकार योजना के तहत पट्टे दिए जाने थे, लेकिन सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की स्थिति बनी हुई है। तहसीलदार ने जुर्माना लगाया और बेदखली के आदेश भी दिए, लेकिन भाजपा नेताओं के राजनीतिक रसूख के चलते कार्रवाई नहीं हो पाई। इस मामले को लेकर गांव के पुष्पेंद्र जैन ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है।

इसके अलावा, केशवगढ़ के हितग्राही अरविंद आदिवासी, कल्लन अहिरवार और अन्य भी अब तक झोपड़ियों में रह रहे हैं। उन्हें अब तक अपनी आवासीय भूमि नहीं मिली है। जबकि 30 अगस्त 2024 को बेदखली के आदेश हुए थे, लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं हटवाया जा सका।

भाजपा नेता उपदेश यादव का कहना है कि यदि कोर्ट कोई आदेश देता है, तो वे उसे मानेंगे। वहीं, एसडीएम संजय दुबे ने कहा कि यदि अतिक्रमण पाया जाता है, तो उसे हटाया जाएगा और हितग्राहियों को उनकी भूमि दिलाई जाएगी।