Movie prime

Ratlam News: रतलाम को लेकर नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा, इसी वर्ष हैदराबाद और इंदौर से जुड़ेगा शहर

Ratlam News: रतलाम को लेकर नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा, इसी वर्ष हैदराबाद और इंदौर से जुड़ेगा शहर
 

Ratlam News: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रतलाम को लेकर बड़ी घोषणा की है। केंद्र सरकार इसी वर्ष रतलाम को हैदराबाद और इंदौर से जोड़ने की परियोजना को पूर्ण कर लेगी। 
मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम शहर को भारतमाला परियोजना से जल्द ही बड़ी रफ्तार मिलने वाली है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा के अनुसार जल्द ही दिल्ली मुंबई 8-लेन एक्सप्रेस-वे से रतलाम के साथ ही आसपास का क्षेत्र भी दिल्ली-मुंबई से सीधे जुड़ जाएगा। उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे पर रतलाम क्षेत्र में कार्य पूर्ण कर लिया गया है राजस्थान सहित अन्य क्षेत्र में बचा हुआ कार्य भी जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। 

1385 किमी लंबे इस प्रोजेक्ट पर सरकार खर्च कर रही है 1 लाख करोड़ रुपए

भारतमाला परियोजना के तहत बनाई जा रहे 1385 किमी लंबे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर सरकार 1 लाख करोड़ रुपए की राशि खर्च कर रही हैं। इस एक्सप्रेसवे पर वर्तमान में 1000 किलोमीटर के हिस्से का काम पूर्ण कर लिया गया है। हालांकि अभी भी इस एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से का काम चल रहा है जिसके तहत राजस्थान प्रदेश में टनल का काम इस वर्ष के आखिरी तक पूरा होने के बाद रतलाम से दिल्ली तक कनेक्टिविटी हो जाएगी। आपको बता दे कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर रतलाम क्षेत्र के हिस्से का काम पूरा हो गया है।

एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली गुजरात रोड के शहरों का ट्रैफिक हुआ शुरू 

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पेपर वर्तमान में दिल्ली से गुजरात की तरफ जाने वाले रूट के सभी प्रमुख शहरों का ट्रैफिक शुरू किया जा चुका है। 

रतलाम से इंदौर और हैदराबाद का सफल हो जाएगा आसान 

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर वर्तमान में महाराष्ट्र और गुजरात में मिशन मोड पर कार्य प्रगति पर है। इस कार्य के पूरा होते ही देश की राजधानी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जुड़ जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा इस वर्ष इंदौर से हैदराबाद को जोड़ने के लिए 713 किमी लंबाई वाले फोरलेन एक्सप्रेस-वे का करिए अभी इस वर्ष पूर्ण कर लिया जाएगा। इस फोरलेन हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद वाहन चालकों का रतलाम से इंदौर होकर हैदराबाद का सफर आसान हो जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा इस फोरलेन हाईवे पर 15 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।