Movie prime

मप्र के इस जिले में बिजली चोरी रोकने तैनात हुए नाइट वॉचमैन, पहले दिन 100 से ज्यादा लोगों के फोटो खींचे

 

MP News: मध्य प्रदेश में बिजली चोरी को रोकने के लिए कंपनी रात के समय में नाइट वॉचमैन को तैनात कर दिया है। प्रदेश के भिंड  शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए पहली बार रात के समय नाइट वॉचमैन पेट्रोलिंग व्यवस्था शुरू की गई है। शनिवार को पहली बार एक-पांच के स्टाफ ने रात में पेट्रोलिंग करते हुए 100 से ज्यादा अवैध कनेक्शनों के फोटो खींचे। फोटो खींचने के बाद मैदानी अमले को दिए गए। मैदानी अमले ने दिन के समय कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की और बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए। यह कवायद बिजली चोरी रोकने को लेकर शुरू की गई है। फिलहाल नाइट वॉचमैन पेट्रोलिंग व्यवस्था ट्रायल के रूप में शुरू की गई है।

वरिष्ठ कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद हुई कार्रवाई शुरू

बिजली कंपनी के महाप्रबंधक धर्मेंद्र कौशिक ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय से मिले निर्देशों के बाद बिजली चोरी वाले फीडरों की पेट्रोलिंग के लिए रात के समय नाइट वॉचमैन की व्यवस्था की गई है। इस टीम में एक-पांच का स्टाफ तैनात किया है जो पूरी रात पेट्रोलिंग कर बिजली चोरी वाले फीडरों से से जुड़े ट्रांसफार्मरों की पेट्रोलिंग करता है। जिन फीडरों पर बिजली चोरी हो रही है

वहां
ट्रांसफार्मर से डले अवैध तारों की फोटो खीची जाएगी और उपभोक्ताओं के मीटरों की रीडिंग भी ली जाएगी। इस व्यवस्था को ट्रायल के रूप में लागू कर दिया है। एक गार्ड के साथ चार स्टाफ इस कार्य में लगाए गए हैं। इसमें अब तक एक सैकड़ा से अधिक बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। अब रात्रि में अवैध हुर्किंग और बकाएदारों के कनेक्शन पुनः चेक किए जाएंगे और संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।