Movie prime

मध्य प्रदेश में कूलर साफ करते वक्त नवविवाहिता को करंट, मौके पर गई जान

 

MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के ममरा गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां 24 वर्षीय माया रजक की मौत करंट लगने से हो गई। जानकारी के मुताबिक, माया घर की सफाई कर रही थी और इसी दौरान वह कूलर के संपर्क में आ गई। करंट लगते ही वह जोर से चीखी और जमीन पर गिर पड़ी।

परिजनों ने उसकी चीख सुनते ही कमरे में पहुंचकर तुरंत बिजली की सप्लाई बंद की, लेकिन तब तक माया अचेत हो चुकी थी। परिवारजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिजुरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रामपाल सिंह ने बताया कि मामला नवविवाहिता से जुड़ा है, इसलिए जांच एसडीओपी स्तर पर की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि हादसा अचानक हुआ और किसी को अंदाजा भी नहीं था कि साधारण सी सफाई इतनी बड़ी त्रासदी में बदल जाएगी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में गम का माहौल है।