Movie prime

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप

 

Damoh News: दमोह जिले के बनवार कस्बे में एक 21 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान गोमती के रूप में हुई है, जिसकी शादी दो साल पहले बनवार निवासी शुभम सिंह से हुई थी। घटना बुधवार सुबह 7 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है।

परिजनों के अनुसार, गोमती ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और करीब एक घंटे तक बाहर नहीं आई। संदेह होने पर परिवार ने पुलिस को सूचना दी। जब दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया गया तो गोमती का शव साड़ी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई की और कमरे को सील कर दिया है।

मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर घरेलू उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके चलते गोमती मानसिक तनाव में थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मौके की कार्यवाही पूरी की गई। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।