नई सब्जी मंडी वीरान, सड़क पर ही लग रहा बाजार, यातायात हो रहा बाधित
Chhatarpur News: नौगांव शहर में सब्जी बाजार की अव्यवस्था लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। नगर पालिका ने लाखों रुपये खर्च कर नई सब्जी मंडी का निर्माण कराया, जिसमें टीन शेड, चबूतरे और प्लेटफार्म बनाए गए, ताकि सब्जी विक्रेताओं को एक स्थान पर व्यवस्थित किया जा सके।
लेकिन स्थानीय राजनीति और प्रशासनिक उदासीनता के कारण नई मंडी अब तक शुरू नहीं हो सकी। दुकानदार वहां शिफ्ट नहीं हुए और सब्जी बाजार अब भी शहर की सड़कों पर ही लगाया जा रहा है। सब्जी मंडी चालू न होने से ट्रक, ट्रैक्टर, ठेले और रेहड़ीवाले सड़कों पर खड़े रहते हैं, जिससे आए दिन जाम लगता है।
सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों, राहगीरों और एंबुलेंस को होती है। पुरानी गल्ला मंडी परिसर, पोस्ट ऑफिस चौराहा, तहसील कार्यालय, ईसानगर तिराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर सब्जी बाजार फैल चुका है। कोरोना काल में मंडी को खेल मैदान में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया था, लेकिन मेला खत्म होने के बाद उसे फिर पुरानी गल्ला मंडी में लौटा दिया गया।
अब तक स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है।हाल ही में नपा अध्यक्ष अनूप तिवारी, सीएमओ आरएस अवस्थी और पार्षदों ने पुरानी और नई मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि पुरानी मंडी जर्जर और गंदगी से भरी है। अनूप तिवारी ने कहा कि सब्जी बाजार को एक ही स्थान पर लगाने की कोशिश जारी है। सब्जी विक्रेताओं से बातचीत कर निर्णय लिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।