Movie prime

इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में नए ट्रांसफॉर्मर, 14 अगस्त से खेल सामग्री उपलब्ध

 

Damoh News: दमोह के सिविल वार्ड नंबर 7 स्थित स्टेडियम परिसर में भारत सरकार की ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत बने इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खिलाड़ियों को अब जल्द बेहतर सुविधाएं मिलने जा रही हैं। यहां खिलाड़ियों और दर्शकों को निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के लिए दो नए ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं।

इस कदम से खेलों और अन्य कार्यक्रमों के दौरान रोशनी व विद्युत आपूर्ति में रुकावट नहीं आएगी। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के प्रयास से यह कार्य समय पर पूरा किया गया। पहले यहां की बिजली व्यवस्था इंडोर स्टेडियम के हिसाब से पर्याप्त नहीं थी, जिससे लोड बढ़ने पर कटौती और वोल्टेज की समस्या आती थी। इससे खिलाड़ियों के अभ्यास और प्रतियोगिताओं पर असर पड़ता था। अब नए ट्रांसफॉर्मर लगने से आधुनिक लाइटिंग, साउंड सिस्टम और अन्य उपकरण बिना बाधा के चल सकेंगे।

करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत से बने इस कॉम्पलेक्स का वर्चुअल लोकार्पण हुए एक साल हो चुका है। इसका निर्माण मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया गया है। यहां बैडमिंटन, शूटिंग, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, जिम्नेजियम और कबड्डी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी सैफउल्ला खान ने बताया कि नवीन स्थायी विद्युत कनेक्शन के लिए 15 लाख 18 हजार 432 रुपए स्वीकृत किए गए थे। इसके तहत इंडोर स्टेडियम के लिए 25 केवी और पूरे परिसर के लिए 100 केवी ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं। विद्युत केबल फिटिंग का कार्य जारी है। साथ ही, 14 अगस्त तक बैडमिंटन, टेबल टेनिस और कबड्डी के लिए खेल सामग्री आने की उम्मीद है। इन व्यवस्थाओं के पूरा होते ही इंडोर स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए खोल दिया जाएगा।