कृषि उपज मंडी में नई सोयाबीन आनी शुरू, मंडी में पहुंचे किसानों ने बताया लागत भी पूरी नहीं हो रही
Mp news : कृषि उपज मंडी में नई सोयाबीन की फसल आना शुरू हो गई है।
जिन किसानों की फसल तैयार हो गई वे सोयाबीन लेकर मंडी पहुंचने लगे हैं।
मंडी में मंगलवार को 1 हजार बोरी की आवक हुई जो 2650 रुपये से लेकर 4200 रुपये प्रति क्विंटल के अधिकतम भाव से व्यापारियों ने खरीदी।
मंडी सचिव राजेंद्र शर्मा के अनुसार फसल में नमी और दाग होने के चलते भाव नहीं मिल रहे है।
आगामी दिनों में अच्छी गुणवत्ता वाली फसल आने पर अच्छे भाव मिलने की उम्मीद है।
मंडी में आए किसानों ने बताया इस बार तो सोयाबीन की लागत भी नही मिल पा रही है।
ऐसे में कर्जा कैसे चुकाएंगे ये परेशानी खड़ी हो रही है। करनालिया के किसान शिवसिंह, गोकुल सिंह, मुकेश, मेहंदी के किसान शंकर सिंह,रनायरा केलवा के किसान ईश्वर सिंह, नैनसिंह ने बताया सोयाबीन कटाई के लिए मजदूरी देने तक का भी मूल्य नहीं निकल रहा है।
हालात यह है कि वह भी किसानों को जेब से देना पड़ रही है।
किसानों ने बताया प्रति बीघा 10 हजार के लगभग खर्चा आता है। वह भी नहीं निकल पा रहा है। उधर जिन किसानों की पिला मोजेक रोग से सोयाबीन की फसलें खराब हुई है वे भी चिंतित है।
हालांकि प्रशासन द्वारा सर्वे किया जा रहा है लेकिन फिर भी किसानों का कहना है कि प्रशासन जितना नुकसान होता है उस हिसाब से मुआवजा नहीं देता है।
सरकार किसानों की आय को दोगुना करने की बातें तो करती है लेकिन जब मदद करने का वक्त आता है तब किसान का दुख दर्द समझने को कोई तैयार नहीं होता।