मध्य प्रदेश के इस जिले में जल आपूर्ति के लिए नई योजना शुरू
MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में नगर पालिका अब शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने जा रही है। इसके लिए अमृत 2.0 योजना के तहत इंटेकवेल से लेकर फिल्टर प्लांट तक नई बड़ी पाइप लाइन डाली जाएगी और मोटर पंप बदले जाएंगे। इस कार्य से शुद्ध पानी की सप्लाई बेहतर तरीके से हो सकेगी।
नगर परिषद में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसमें अध्यक्ष प्रतिनिधि निक्कू चौहान, इंजीनियरों, निर्माण एजेंसी और कंसलटेंसी टीम के सदस्य शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर नई और बड़ी पानी की टंकियां बनाई जाएंगी।
इसके लिए चार से पांच जगहों को चिह्नित कर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जमीन मिलते ही टंकियों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत न सिर्फ इंटेकवेल और फिल्टर प्लांट को अपग्रेड किया जाएगा, बल्कि पूरे सिस्टम की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके तहत फिल्टर प्लांट, पाइपलाइन और पंपों का आधुनिकीकरण होगा ताकि शहरवासियों को बेहतर जल सुविधा मिल सके।
शहर के उन इलाकों में भी पाइपलाइन डाली जाएगी, जहां अब तक कनेक्शन नहीं पहुंचे हैं। इन नए क्षेत्रों को भी जल वितरण व्यवस्था से जोड़ा जाएगा ताकि कोई भी क्षेत्र पानी की कमी से न जूझे। बैठक में नपा सहायक यंत्री पुष्पराज अंजनारे, सब इंजीनियर ऋतुराज साकले, वीरेंद्र मंडलोई और जल शाखा प्रभारी सीताराम नागौर सहित अन्य तकनीकी और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।