Movie prime

मध्य प्रदेश में बन रहा नया नेशनल हाईवे, दिसंबर तक तैयार होने की उम्मीद

 

MP News: मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला इस समय बड़े सड़क प्रोजेक्ट का गवाह बन रहा है। यहां इंदौर-मलकापुर नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कम बारिश के कारण काम में रुकावट कम आई है। मानसून का आधे से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन पहाड़ी और बरसाती नदियों में बाढ़ की स्थिति नहीं बनी, जिससे ब्रिज को छोड़कर सड़क का अधिकांश हिस्सा तेजी से बन रहा है। एनएचएआई का लक्ष्य है कि दिसंबर तक ज्यादातर काम पूरा कर लिया जाए।

इस हाईवे प्रोजेक्ट की शुरुआत करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। यह दो फेज में चल रहा है पहला हिस्सा बोरगांव से शाहपुर और दूसरा शाहपुर से मलकापुर तक। शाहपुर से मलकापुर तक का इलाका कम पहाड़ी होने के कारण यहां सड़क निर्माण अपेक्षाकृत तेज है। बोलती पहाड़ी से खंडवा सीमा तक का हिस्सा पूरी तरह पहाड़ी है, जिससे यहां निर्माण में समय ज्यादा लग रहा है। हालांकि बाकी हिस्सों में एक ओर की लेयर डालकर यातायात भी शुरू कर दिया गया है।

खंडवा जिले की सीमा से शाहपुर तक कई बरसाती नदी-नाले, जैसे ताप्ती और मोहना, आते हैं, जहां बड़े पुल बन रहे हैं। इन पुलों के पास अस्थायी पथरीले रास्तों से वाहनों की आवाजाही हो रही है। फिलहाल बारिश कम है, लेकिन भारी बारिश में यह रास्ता मुश्किल और हादसों का कारण बन सकता है।

नए हाईवे के कारण झिरी से शाहपुर तक पुराना मार्ग अलग हो जाएगा। इस पर रोज हजारों ग्रामीण आते-जाते हैं, इसलिए इसे राज्य शासन को सौंपकर नए सिरे से बनाने की मांग हो रही है। साथ ही, गांवों और खेतों को जोड़ने वाले कई पुराने रास्ते बंद होने पर अंडरपास और अतिरिक्त पुलिया बनाने की मांग भी उठी है। इन प्रस्तावों पर सरकार से मंजूरी का इंतजार है।

एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर आशुतोष सोनी के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्र में समय लग रहा है, लेकिन बाकी जगहों पर काम पूरी रफ्तार में है और कोशिश है कि दिसंबर तक सड़क पूरी तरह तैयार हो जाए।