Movie prime

जिले में दस दिन बाद भी नई लाइब्रेरी का संचालन शुरू नहीं

 

Chhatarpur News: छतरपुर के सिंचाई कॉलोनी में 5 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार आधुनिक सेंट्रल ग्रंथालय का उद्घाटन 30 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया गया था। यह लाइब्रेरी छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए किताबों, डिजिटल अध्ययन सामग्री और वातानुकूलित हॉल जैसी सुविधाओं के साथ तैयार की गई है।

उद्घाटन के समय विद्यार्थियों में उत्साह था कि उन्हें जल्द ही इसका लाभ मिलेगा और वे अध्ययन के लिए नए संसाधनों का उपयोग कर सकेंगे। लेकिन अब दस दिन बीत जाने के बावजूद लाइब्रेरी अभी तक चालू नहीं हुई है। वर्तमान में ग्रंथालय ताले में बंद है।

विद्यार्थियों ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से जल्द से जल्द लाइब्रेरी खोलने की मांग की है। उनका कहना है कि इतनी आधुनिक सुविधाओं वाला केंद्र उनके अध्ययन और तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है। प्रशासन की ओर से जल्द ही संचालन शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है।