Movie prime

15000 करोड़ की लागत से मप्र के इन 2 जिलों के बीच नए हाईवे का होगा निर्माण, जमीन मालिकों पर होगी पैसो की बारिश 

 

MP News: मध्य प्रदेश में लगातार सड़क, हाईवे, एक्सप्रेसवे और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है।राज्य की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार नए रोड का निर्माण कर रही है। अब राजधानी भोपाल को जबलपुर से जोड़ने के लिए एक नए हाईवे का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दे कि पिछले महीने ही इसकी घोषणा केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा की गई।


 मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर के लोकार्पण समारोह में नितिन गडकरी ने कहा कि अब भोपाल से जबलपुर के बीच ग्रीन फील्ड हाईवे का निर्माण किया जाएगा।

 जबलपुर में एमपी का सबसे लंबा मदन महल से दाहोद ना कैफ फ्लावर आधिकारिक रूप से बनना प्रारंभ हो गया है। इस लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान ही इसमें हाईवे को लेकर केंद्रीय मंत्री ने ऐलान किया।


 आपको बता दे कि यह हाईवे 255 किलोमीटर का होगा इसके निर्माण में 15000 करोड रुपए का खर्च आएगा। यह गोपाल को जबलपुर से जोड़ेगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए इस नए हाईवे का निर्माण किया जाएगा।


 जमीन मालिकों पर होगी पैसों की बरसात


 आपको बता दे की हाईवे निर्माण में बीच में जो भी जमीन आएंगे यानी कि जिन किसानों से जमीन ले जाएगी उन पर पैसों की बरसात होगी। मकान मालिकों को करोड़ों रुपए दिया जाएगा हालांकि इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा। 

 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए और इसमें गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए क्योंकि लापरवाही के वजह से कई बार सड़के टूट जाती है जिसकी वजह से लाखों लोगों को जान गवाना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी भी हाल में गुणवत्ता को लेकर समझौता नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि इस सड़क का निर्माण कार्य करता है समय में पूरा कर लिया जाए।