नए चार मंजिला विद्यालय भवन से शिक्षा को मिलेगा नया आयाम
Badwani News: नगर में जल्द ही तैयार होने वाला नया चार मंजिला शैक्षणिक भवन शहर के शिक्षा परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव ला रहा है। राजपुर रोड के बालक हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में निर्मित यह भवन कुल लागत लगभग 22.09 करोड़ रुपए है और निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। परियोजना का लक्ष्य स्थानीय निवासियों को बहुत कम शुल्क पर गुणात्मक और समेकित शिक्षा प्रदान करना है ताकि निजी स्कूलों की सुविधाएँ सरकारी संरचना में भी उपलब्ध हों।
संस्था ने बताया कि भवन में एलकेजी से लेकर बारहवीं तक दाखिला लेने वाले सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक कक्ष और अध्यापन सुविधाएँ तैयार की जा रही हैं। नया ब्लॉक चार मंजिलों में बंटा होगा और इसमें कुल 75 कमरे बनाए जा रहे हैं, जिनमें से लगभग 45 कक्ष विशेष रूप से पढ़ाई के लिए आरक्षित होंगे। एक साथ लगभग पंद्रह सौ विद्यार्थी यहाँ अध्यापन ग्रहण कर सकेंगे। साथ ही भवन में बारह प्रयोगशालाएँ, दो पुस्तकालय कक्ष, नृत्य एवं संगीत कक्ष, गतिविधि हॉल और आर्ट रूम का निर्माण सुनिश्चित किया जा रहा है।
प्राचार्य कक्ष, उपप्राचार्य एवं हेडमास्टर के कार्यालयों के अतिरिक्त दो स्टाफ रूम भी बनाए जाएंगे ताकि संस्थागत संचालन सुचारू रूप से चल सके। विद्यार्थियों की सहज आवाजाही हेतु प्रत्येक मंजिल तक पहुँचने के लिये भविष्य में लिफ्ट लगाने योग्य संरचनाओं का प्रावधान रखा गया है तथा दिव्यांगों के लिये ग्राउंड से चौथी मंजिल तक रैंप का विशेष प्रबंध किया गया है, जिससे समान पहुंच सुनिश्चित हो सके।
सुरक्षा और आपातकालीन प्रबंधों को भी प्राथमिकता दी जा रही है। फायर सेफ्टी के मानदंडों के अनुरूप व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। परिसर में प्रवेश द्वार, सुरक्षाकर्मी कक्ष, परिसीमन दीवार व वाहन पार्किंग की योजना भी शामिल है। अलग-अलग मंजिलों पर बालक व बालिकाओं के लिये कुल 68 पृथक लेट-बाथ बनाए जाने की जानकारी मिली है, जो छात्र जीवन को अधिक सुविधाजनक बनाएंगे।
भोजन व्यवस्था हेतु लगभग छः हजार वर्गफीट के विशाल डायनिंग हॉल व उससे जुड़े किचन तथा वॉश एरिया का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें लगभग चार सौ पचास छात्रों को एक साथ भोजन कराया जा सकेगा। खेलकूद व बाह्य गतिविधियों के लिये स्कूल के पास लगभग ढाई एकड़ में खेल का मैदान विकसित किया जाएगा, जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी और एथलेटिक ट्रैक जैसी सुविधाएँ शामिल होंगी। इनडोर खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए हॉल का निर्माण भी प्रस्तावित है।
निर्माण कार्य मप्र भवन विकास लिमिटेड की निगरानी में और एक अनुभवी निर्माण कंपनी द्वारा संचालित है। निर्धारित समयसीमा के अनुसार यह इमारत दिसंबर में समर्पित करने का लक्ष्य है। तैयार होने के बाद यह आधुनिक शिक्षण सुविधाओं का केंद्र बनकर क्षेत्र के शैक्षिक अवसरों को व्यापक रूप से बढ़ाएगा।