Movie prime

MP के इस जिले में बन रही नई कॉलोनी: 343 आवास और 276 प्लॉट, आधुनिक सुविधाओं के साथ

 

MP News: शिवपुरी जिले में मप्र हाउसिंग बोर्ड पहली बड़ी कॉलोनी विकसित करने जा रहा है। शासकीय मेडिकल कॉलेज के पास 80 बीघा में बनने वाली इस कॉलोनी की कुल लागत लगभग 90.52 करोड़ रुपए अनुमानित की गई है। परियोजना के तहत 343 आवास प्रस्तावित हैं, जबकि 276 प्लॉट उन लोगों के लिए रखे गए हैं जो स्वयं अपने घर बनाना चाहते हैं।

भूमि की खरीद और सीमांकन प्रक्रिया पिछले कुछ वर्षों से चल रही थी। हाउसिंग बोर्ड ने राजस्व विभाग से भूमि खरीदी थी, लेकिन सीमांकन में समय लग गया। अब नक्शा पास होने के बाद डीपीआर भोपाल भेजी जा चुकी है और प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृति का इंतजार है। इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए आवास और प्लॉट की बुकिंग शुरू की जाएगी। अनुमान है कि इस प्रक्रिया में एक से डेढ़ माह का समय लगेगा।

नई कॉलोनी में आधुनिक सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। 8 करोड़ की लागत का विद्युत सब स्टेशन, 1.5 करोड़ की लागत से दो सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, पानी की बड़ी टंकी और चारों ओर बाउंड्रीवाल का निर्माण होगा। कॉलोनी में करीब 15 हरे-भरे पार्क और दुकानें भी शामिल हैं। सड़कों की चौड़ाई 30 फीट से लेकर 70 फीट तक प्रस्तावित की गई है।

आवासों के प्रकार में एसआर एमआईजी और जेआर एमआईजी के 94 और 125 यूनिट्स, एलआईजी 91 और जेआर एचआईजी 37 यूनिट्स शामिल हैं। प्लॉट की श्रेणियां जेआर एचआई, एसआर एचआई, अनौपचारिक ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और सुपर डीलक्स एचआईजी हैं।

मेडिकल कॉलेज के आसपास हाउसिंग बोर्ड ने पहले से तात्याटोपे नगर विकसित कर दिया है। इसके अलावा नगर पालिका का 1030 आवासों का प्रोजेक्ट, मॉडल स्कूल और सांदीपनि स्कूल भी तैयार हैं। जल्द ही नर्सिंग कॉलेज भी शुरू होगा। इस क्षेत्र में नई कलेक्ट्रेट बिल्डिंग, जजों की कॉलोनी, तहसील और एसडीएम कार्यालय समेत अन्य सरकारी कार्यालय भी बन चुके हैं।

इस नई कॉलोनी के बनने से शिवपुरी जिले में आवासीय विकास को गति मिलेगी। यह परियोजना न केवल निवासियों के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगी, बल्कि रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगी।