Movie prime

सांदीपनि स्कूल का नया भवन तैयार, विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधा जल्द

 

Badwani News: शहर में स्थित विकासखंड के पहले सांदीपनि स्कूल का नया भवन तैयार हो गया है। वर्तमान में सफाई का काम जारी है और भवन का हैंडओवर होना बाकी है। फर्नीचर आने के बाद ही स्कूल का संचालन नए भवन में शुरू किया जा सकेगा। इससे विद्यार्थियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल को सांदीपनि स्कूल के रूप में नामित किया गया था। नया भवन अप्रैल 2023 में भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ। पुराने भवन को तोड़ने, पेड़ों की कटाई और शिफ्टिंग में समय लगा, जिसके कारण निर्माण की अवधि बढ़ाकर इस वर्ष जून तक कर दी गई। लगभग 30 करोड़ रुपए की लागत से तैयार भवन में 42 क्लासरूम हैं। इसके अलावा लैब, मल्टी पर्पज हॉल और पेयजल की सुविधा के लिए अंडर ग्राउंड टैंक और छत पर टंकियां बनाई गई हैं। फायर सेफ्टी की व्यवस्था के साथ ही परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा भी होगी।

सांदीपनि स्कूल में केजी वन से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई होती है। वर्तमान में यहां 1480 बच्चे पढ़ रहे हैं। चयनित और योग्य शिक्षकों की नियुक्ति भी की गई है। पुराने भवन में प्राथमिक कक्षाएं अलग स्थान पर चल रही थीं, जिन्हें नए भवन में शिफ्ट किया गया है। नए भवन में स्कूल एक ही शिफ्ट में संचालित होगा, जिससे संचालन अधिक व्यवस्थित और सुविधाजनक होगा।

साफ-सफाई का कार्य अंतिम चरण में है और भवन हैंडओवर के लिए निर्माण एजेंसी को पत्र भेज दिया गया है। स्कूल के बीच में खुला स्थान है, जिसे प्रार्थना, सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसके ऊपर डोम बनने से धूप और बारिश से समस्या नहीं रहेगी। खेल मैदान, सड़क और पुराने पुलिया के निर्माण का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। पुरानी पुलिया की चौड़ाई कम होने के कारण नए पुलिया से आवागमन में सुविधा होगी।

सांदीपनि स्कूल योजना के तहत उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए आधुनिक अधोसंरचना और प्रशिक्षित शिक्षकों की व्यवस्था की जाती है। स्कूल में क्लासरूम, लाइब्रेरी, लैब, भोजन कक्ष और टॉयलेट जैसी सभी सुविधाएं होंगी। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी व्यवस्था की जाएगी।

इस नई पहल से विद्यार्थी एक सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण में पढ़ाई कर सकेंगे। नया भवन शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने और छात्रों की सुविधा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।