स्कूलों में रजिस्ट्रेशन और यू-डाइस अपडेट में लापरवाही, अधिकारियों ने जताई नाराजगी
Chhatarpur News: लवकुशनगर में बीआरसी कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें डीपीसी ने सीएसी और बीएसी अधिकारियों से स्कूल शिक्षा से जुड़े कई जरूरी कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। इसमें 3.0 पोर्टल पर प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन, यू-डाइस अपडेट, गणवेश वितरण, ओलंपियाड, साइकिल वितरण, ट्रैकिंग और सर्वे से संबंधित बिंदु शामिल थे।
डीपीसी ने पाया कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की रफ्तार बहुत धीमी है और कुछ निजी स्कूलों ने अब तक केवल 3 प्रतिशत प्रोफाइल ही अपडेट की है। इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को दो दिन के भीतर सभी लंबित कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए। जिन स्कूलों में अब तक रजिस्ट्रेशन या यू-डाइस अपडेट का काम नहीं हुआ है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
साथ ही, बीआरसी स्तर पर शिक्षकों की समय पर उपस्थिति और छुट्टी की व्यवस्था को भी सख्ती से लागू करने की बात कही गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे नियमित रूप से स्कूलों से संपर्क करें और सभी कार्य समयसीमा में पूरे कराएं ताकि बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े।