Movie prime

प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही: अधूरे मकान, पूरा दिखाकर राशि निकाली

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के ढोंगा क्षेत्र में बीड़ी मजदूर कॉलोनी के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 270 आवास स्वीकृत किए गए थे। प्रत्येक हितग्राही के लिए 2.50 लाख रुपये की राशि मंजूर हुई। उद्देश्य था कि गरीब परिवारों को पक्के और सुरक्षित मकान मिलें, लेकिन हकीकत इससे अलग है।

ग्रामीणों के अनुसार, आवास योजना में कई लाभार्थियों ने मकान अधूरे ही छोड़ दिए हैं। कहीं सिर्फ दीवारें बनी हैं, तो कहीं छत अधूरी है। बावजूद इसके, मकानों के बाहर नाम लिखवा दिए गए और इन्हें पूरा दिखा दिया गया। इसके आधार पर संबंधित राशि भी निकाल ली गई।

कॉलोनी का हाल यह है कि कुल स्वीकृत मकानों में से लगभग आधे घरों में ही लोग रह रहे हैं। कई मकान वर्षों से ताले पड़े हैं, तो कुछ बिना खिड़की-दरवाजों के अधूरे खड़े हैं। यह स्थिति बताती है कि योजना का लाभ पूरी तरह जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचा।

स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि इन मकानों की जांच हो और जिन मकानों में कार्य अधूरा है, उनके जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही अधूरे घरों को जल्द पूरा कराने के प्रयास हों, ताकि योजना का उद्देश्य सार्थक हो सके।