शिवपुरी में नपा अध्यक्ष विवाद: भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्षदों को अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने की नसीहत दी
Shivpuri News: शिवपुरी नगर पालिका में नपा अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर सियासी खींचतान जारी है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शहर आगमन के दिन भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव ने विरोध कर रहे कुछ पार्षदों से मुलाकात की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने पार्षदों से स्पष्ट कहा कि वे कलेक्टर को दिया गया अविश्वास प्रस्ताव वापस ले लें। हालांकि पार्षद इस पर चुपचाप लौट गए, लेकिन इस्तीफा देने की बात पर अड़े रहे।
जिलाध्यक्ष जाटव ने बताया कि उन्होंने प्रस्ताव देने वाले पार्षदों को नसीहत दी, ताकि नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा की कुर्सी सुरक्षित रहे। विरोधी पार्षदों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस मामले में राजनीति में नया मोड़ आने की संभावना बनी हुई है।
इस बीच नपा में बहुमत जुटाने के लिए पार्षदों के बीच खरीद-फरोख्त की चर्चाएं भी सामने आईं। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा रही। बताया गया कि अध्यक्ष किसी भी तरह अपनी कुर्सी बचाने का प्रयास कर रही हैं, जबकि विरोधी गुट लगातार अपनी मांगों पर अड़ा है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया से कुछ पार्षदों की मुलाकात नहीं हो सकी। देर रात टूरिस्ट विलेज में पहुंचे 5-6 पार्षद सिंधिया से नहीं मिल पाए, क्योंकि वे रेस्ट रूम में चले गए थे। इससे पहले मंत्री ने पार्षद सुधीर आर्य, भाजपा नेता भरत सिंह चौहान और पूर्व पार्षद हरिओम काका से शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
सिंधिया शुक्रवार को लिलवारा पहुंचेगे और बाढ़ पीड़ित किसान को नया ट्रैक्टर देंगे, जिसका पुराना पानी में डूब गया था।
इस तरह नपा अध्यक्ष की कुर्सी और पार्षदों के विरोध के बीच सियासी हलचल तेज है। स्थिति यह है कि निर्णय अब आने वाले दिनों में ही स्पष्ट होगा कि अविश्वास प्रस्ताव वापस होगा या नहीं।