CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान, मप्र की इन शहरों के बीच चलेगी नमो ट्रेन, बस से भी कम होगा किराया
Namo Train MP: सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। भोपाल इंदौर और इससे जुड़े कई शहरों के बीच नमो ट्रेन चलाई जाएगी। ये ट्रेने आम ट्रेनों से बिल्कुल अलग होगी और इसका किराया बसों के तुलना में भी कम होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नमो ट्रेन गंतव्य स्थान तक बेहद कम समय में पहुंचाएगी। नमो ट्रेन के चलने से मध्य प्रदेश में यातायात बेहद सुगम हो जाएगी।
मध्य प्रदेश के कई शहरों में खुलेंगे आधुनिक लॉन्ड्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के कई शहरों में आधुनिक लॉन्ड्री खुलेंगे। इससे जुड़े काम स्वंय सहायता समूह के महिलाओं के द्वारा किया जाएगा। सरकार इसमें काम करने वाली महिलाओं की आर्थिक रूप से मदद करेगी। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सचिव अनुराग जैन समिति कई बड़े अफसर के साथ बैठक में दी ।
मुख्यमंत्री ने अफसर से कहा कि आप नमो रेल पर काम करना शुरू करें और मैं इस संबंध में जल्द ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा करूंगा। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि जल्द से जल्द इस ट्रेन की शुरुआत हो जाए।
मध्य प्रदेश के झुग्गी माफियाओं पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने अफसर से कहा कि भोपाल इंदौर सहित अन्य शहरों में जो भी झुग्गियो का विस्तार हो रहा है इसे हर हाल में रोका जाए।झुग्गी माफियाओ पर कड़ी कार्रवाई की जाए। अगर कोई जरूरतमंद व्यक्ति झुग्गी तान रहा है तो उसे आवास योजना से जोड़ दिया जाए और उसे हर हाल में आवास उपलब्ध कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि चुन चुन कर मध्य प्रदेश के अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि शहर सुंदर बन सके। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सभी शहरों में पार्क विकसित किया जाए। पार्को को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया जाए। इस प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू किया जाए।