Movie prime

कब्रिस्तान में तोड़फोड़ पर मुस्लिम समाज का विरोध, कार्रवाई की मांग

 

Chhatarpur News: राजनगर तहसील के अचनार गांव में स्थित कब्रिस्तान में जेसीबी से की गई तोड़फोड़ के विरोध में मुस्लिम समाज ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि हरियाणा निवासी एक व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर कब्रिस्तान की जमीन पर जेसीबी चलवाई, जिससे वहां बनी मजारें तोड़ दी गईं और दफन पूर्वजों की कब्रें तक खोद दी गईं।

समाज के लोगों ने बताया कि यह जमीन पूर्व में मध्यप्रदेश शासन के राजस्व रिकॉर्ड में कब्रिस्तान के रूप में दर्ज थी। लेकिन अब इसे कुंज बिहारी स्वास्थ्य और उनके परिवारजनों द्वारा अपने नाम पर दर्ज करा लिया गया है। आरोप है कि बिना किसी वैध आदेश और स्वामित्व अधिकार के इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इससे न केवल धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचा, बल्कि समुदाय की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं।

प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने इस घटना के वीडियो भी प्रशासन को सौंपे, जिनमें मजारों की तोड़फोड़ साफ दिखाई दे रही है। इकराम हफीज ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत थाना, एसडीएम और अन्य अधिकारियों से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि यह न सिर्फअतिक्रमण का मामला है, बल्कि धार्मिक असहिष्णुता का गंभीर उदाहरण भी है।

प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी कलेक्टर कमलेश सिंह के निर्देश पर एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। समाज ने दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।