डेंगू की आशंका पर नगर पालिका सतर्क, घर-घर पहुंची सफाई टीम
Burhanpur News: नेपानगर नगर पालिका ने डेंगू की आशंका को देखते हुए रविवार से विशेष सफाई और दवा छिड़काव अभियान शुरू किया। यह कदम जिले की शाहपुर नगर परिषद में चार संभावित डेंगू मरीज सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर उठाया गया है। सभी मरीजों का इलाज जारी है। इसी को ध्यान में रखते हुए नेपानगर में सतर्कता बरतते हुए नगर के सभी 24 वार्डों में सफाई व्यवस्था को और तेज किया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष भारती पाटील और प्रभारी सीएमओ दिलीप चौहान के निर्देश पर चल रहे अभियान में खासतौर पर नालियों की सफाई, कचरा हटाना और दवा छिड़काव पर जोर दिया गया। पीआरओ नरेंद्रसिंह तंवर ने जानकारी दी कि आम दिनों में भी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों की मदद से सफाई का कार्य होता है, लेकिन अब यह अभियान सुबह-शाम नियमित रूप से चलाया जा रहा है।
वार्ड क्रमांक 4, 5, 6, 7, 9 और 10 में जहां बड़े नाले हैं, वहां जेसीबी मशीनों से मलबा निकालकर एनटी लार्वा ऑयल, क्रूड ऑयल, फिनाइल और मच्छरनाशक पाउडर का छिड़काव किया गया है।नपा अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घर और आसपास पानी जमा न होने दें और यदि बुखार के लक्षण दिखें तो तुरंत इलाज कराएं। इस अभियान का उद्देश्य डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों से जनस्वास्थ्य की सुरक्षा करना है।