Movie prime

MP के इस जिले में दुकानों की नीलामी से नगर परिषद को करोड़ों की कमाई

 

MP News: मनासा के रानी लक्ष्मीबाई (आरएलबी) चौराहा क्षेत्र में नगर परिषद तीन मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना रही है। इसमें पहली मंजिल पर बनी 11 दुकानों में से अब तक 6 दुकानें नीलाम की जा चुकी हैं। हाल ही में परिषद ने 6 दुकानों के लिए निविदा निकाली थी, लेकिन दो आरक्षित दुकानों के लिए कोई आवेदन नहीं आया। बाकी बची 4 दुकानों की बंद लिफाफा पद्धति से नीलामी की गई, जिससे परिषद को 3.35 करोड़ रुपये की आय हुई।

इससे पहले भी करीब डेढ़ महीने पहले 4 दुकानों की नीलामी हुई थी, जिससे 3.70 करोड़ रुपये की आय हुई थी। लेकिन बाद में इनमें से दो दुकानों की बोली लगाने वालों ने अपने आवेदन वापस ले लिए। अब इन दोनों दुकानों के लिए दोबारा निविदा जारी की जाएगी।

सोमवार को हुई नीलामी नगर परिषद सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें प्रभारी सीएमओ रविश कादरी, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी और पार्षद मौजूद रहे। इस दौरान कुल 9 निविदाएं प्राप्त हुईं। आरएलबी रोड की ओर कोने की एक दुकान की सबसे ऊंची बोली 1.35 करोड़ रुपये लगी।

पहले रद्द की गई दुकानों में से एक की बोली 95 लाख और दूसरी की 80 लाख रुपये थी।परिषद जल्द ही अगली बैठक में प्रस्ताव पारित कर बाकी दुकानों की नीलामी के लिए फिर से टेंडर जारी करेगी। फिलहाल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य जारी है।