सागर-कानपुर हाइवे पर खच्चरों का आतंक, राहगीरों को खतरा
Chhatarpur News: जिले के ग्रामीण इलाकों में सागर-कानपुर हाइवे और मुख्य सड़कों पर इन दिनों खच्चरों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। महाराजपुर और गढ़ीमलहरा क्षेत्र में हर साल बारिश के दौरान लोग अपने खच्चरों को खुला छोड़ देते हैं। ये खच्चर सड़कों पर बेतरतीब तरीके से घूमते रहते हैं, जिससे ट्रैफिक में रुकावट आती है और हादसों का खतरा बना रहता है।
कई बार ये खच्चर अचानक सड़क पर आ जाते हैं, जिससे वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है। इससे दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। कुछ राहगीर तो खच्चरों से टकराकर गिर भी चुके हैं। हाइवे पर बने इस खतरे से आम लोगों की जान जोखिम में है।
एनएचएआई और प्रशासन अब तक इन्हें हटाने में असफल रहा है। जब तक बरसात रहती है, तब तक खच्चर खुले में घूमते हैं। बारिश के बाद इन्हें फिर से पकड़ लिया जाता है, लेकिन तब तक सड़कों पर इनका आतंक जारी रहता है।