निंबोला में कीचड़ से भरी सड़कें बनी मुसीबत, ग्रामीणों ने पक्की सड़क बनाने की रखी मांग
Burhanpur News: ग्राम पंचायत निंबोला के वार्ड क्रमांक 19 और 20 के श्रीराम नगर क्षेत्र में कच्ची सड़कें बरसात के दिनों में बड़ी समस्या बन गई हैं। जगह-जगह पानी भर जाने और कीचड़ फैलने से न केवल राहगीरों बल्कि विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों को भी भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढों और कीचड़ भरे रास्तों के कारण लोगों को रोज़ाना पैदल या वाहन से निकलना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय निवासी बैजनाथ कैथवास ने बताया कि बारिश के दौरान मुख्य सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जिससे कीचड़ और गड्ढे और गहरे हो जाते हैं। ग्रामीणों ने पहले भी इस समस्या के समाधान के लिए सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
इस स्थिति से ग्रामीणों और बच्चों को रोजाना परेशान होना पड़ रहा है। उनका कहना है कि बार-बार मांग उठाने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।
इस बीच ग्राम पंचायत की सरपंच मायाबाई सियाराम बोरकर ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सीसी रोड बनाने का प्रस्ताव हरिजन कल्याण विभाग को भेजा गया है। जैसे ही राशि स्वीकृत होगी, सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी लंबे समय से चली आ रही समस्या दूर होगी।