नेगुवां से मजगुवां तक कीचड़ भरी सड़क, लोगों को रोजाना 20 किमी अतिरिक्त सफर
Chhatarpur News: नेगुवां से मजगुवां तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क बारिश में दलदल बन चुकी है। बारिश से सड़क पर कीचड़ और पानी भराव हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। पंचायत द्वारा समय पर मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं।
इस रास्ते से मजगुवां, बेदार, उर्दाऊ, खिरी, सूड़ा समेत आठ गांवों के लोग रोजाना गुजरते हैं। छात्र-छात्राएं रोज नेगुवां और महाराजपुर पढ़ने जाते हैं, लेकिन कीचड़ में साइकिल फंसने और फिसलने की घटनाएं आम हो गई हैं।
यह रास्ता हाट-बाजार, थाना और तहसील तक पहुंचने का प्रमुख मार्ग है। किसान इसी मार्ग से सब्जियां लेकर महाराजपुर मंडी जाते हैं। सड़क की हालत इतनी खराब है कि अब पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
महाराजपुर, कुसमा, सिमरधा, दिलनिया, सेला समेत 10 गांवों के लोग उत्तर प्रदेश के महोबा और श्रीनगर जाने के लिए भी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। वैकल्पिक मार्ग से जाने पर 15 से 20 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों को मजबूरी में इसी खराब सड़क से आना-जाना करना पड़ रहा है।