दमोह में शुरू हुई MPPSC की निशुल्क कोचिंग, 60 छात्रों का चयन
Damoh News: दमोह में पहली बार एमपीपीएससी (MPPSC) की प्रारंभिक परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग शुरू की गई है। ‘समर्पण’ योजना के तहत यह पहल 21 अगस्त से आदर्श महाविद्यालय में शुरू हुई। इसमें कुल 270 पंजीकरण में से दो चरणों की प्रक्रिया के बाद 60 छात्रों का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को रोज़ाना दोपहर 3 से 5 बजे तक कक्षाएं कराई जा रही हैं।
कोचिंग की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए 13 अनुभवी शिक्षकों को शामिल किया गया है। प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को विशेषज्ञ शिक्षक तीन-तीन क्लास लेंगे। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कॉलेज आने-जाने हेतु वाहन की व्यवस्था भी की गई है। रोज़ दोपहर 2:45 बजे विद्यार्थियों को पीजी कॉलेज से लेकर मॉडल कॉलेज पहुँचाया जाता है और शाम 5:15 बजे वापस छोड़ा जाता है।
विशेष बात यह है कि कोचिंग में ग्रामीण अंचलों के छात्रों को भी शामिल किया गया है। बाहर जाकर तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को लगभग 40 हजार रुपये फीस और रहने-खाने सहित कुल करीब 2 लाख रुपये खर्च करना पड़ता है, जबकि यह पूरा खर्च अब बच सकेगा।
रविवार को कलेक्टर ने खुद ढाई घंटे की क्लास लेकर छात्रों को पढ़ाया। उन्होंने शासन व्यवस्था, पंचायती राज और ई-गवर्नेंस जैसे विषयों पर चर्चा की। उनका कहना था कि दमोह के विद्यार्थियों को प्रतियोगिता की वास्तविकता और उसकी कठिनाई का अनुभव नहीं था। अब उन्हें सही माहौल और मार्गदर्शन मिलेगा। जल्द ही लाइब्रेरी शुरू करने की योजना भी है।
योजना की नोडल अधिकारी डॉ. रश्मि जेता ने बताया कि इस पहल से कई होनहार छात्रों का भविष्य संवर सकता है। सभी चयनित विद्यार्थियों में जिले के अलग-अलग ब्लॉकों के छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी आगे आने का अवसर मिलेगा।