Movie prime

 MP weather update:  मध्य प्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून, आज इन जिलों में होगी हल्की बारिश, बढ़ेगा तापमान

 
MP weather update :  मानसून सक्रिय होने के बाद मध्य प्रदेश में जल तांडव देखने को मिल रहा था । राज्य के कई जिलों में मूसलधार बारिश हो रही थी । हालांकि अभी मानसून राज्य में कमजोर हुआ है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 48 घंटे के बाद मध्य प्रदेश में एक और लो प्रेशर एरिया बनेगा जिससे बारिश की गतिविधियों में और तेजी देखने को मिलेगी।7 अगस्त से 9 अगस्त तक हल्की बारिश होने की संभावना है। राज्य के कई जिलों में 10 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक झमाझम बारिश होगी।
 मौसम वैज्ञानिकों की माने तो राज्य के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। झमाझम होने वाली बारिश एक बार फिर से लोगों की परेशानियां बढ़ा देगी। हालांकि 3 दिनों तक राज्य में बारिश होने के आसार नहीं बन रहे हैं।
 आज इन जिलों में होगी हल्की बारिश 
 मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आज 7 अगस्त को मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट अति भारी बारिश होगी।भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में मौसम वैज्ञानिको ने येलो अलर्ट जारी किया है।
8 अगस्त को इन जिलों में होगी बारिश
8 अगस्त को ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़,छतरपुर, दमोह, सतना, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, सिवनी और बालाघाट में मौसम वैज्ञानिकों ने हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। 
14 अगस्त को इन जिलों में होगी भारी बारिश
 14 अगस्त को गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
 मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर और सिंगरौली में भी हल्की बारिश हो सकती है।