Movie prime

अगले 4 दिनों तक मध्य प्रदेश के इन 15 जिलों में होगी भयंकर बारिश, चलेंगी तूफानी हवाएं, देखें अलर्ट 

 
MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से राज्य में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। एक तरफ जहां नर्मदा नदी तूफान पर है वहीं दूसरी तरफ कई शहरों में सड़कों पर पानी भर गया है जिसकी वजह से आवागमन में परेशानी हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले 5 दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।
 अगले 48 घंटो में होगी जोरदार बारिश
 मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश होने से बार जैसे हालात हो गए हैं। मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटो में विदिशा, राजगढ़, झाबुआ, धार,इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, रीवा, मऊगंज, सतना, छतरपुर, मैहर, भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, मंदसौर, नीमच, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, पांढुर्ना में भारी बारिश होगी।
13 जुलाई को इन जिलों में होगी बारिश
13 जुलाई को मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 13 जुलाई को मध्य प्रदेश के रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला, दमोह, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, उमरिया, मैहर जिलों में तूफानी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी।
 बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी 
 मध्य प्रदेश में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मोहन सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में हर संभव व्यवस्था करने का आदेश जारी किया है। बाढ़ से होने वाले नुकसान का जायजा लिया जाएगा। लगातार होने वाली बारिश ने किसानों की परेशानियां बढ़ती है। बारिश की वजह से फसली खराब होने लगे हैं।
 बारिश के साथ बढ़ने लगी है बीमारियां 
 बारिश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। राज्य में डेंगू मलेरिया पैर पसार रहे हैं। बढ़ती बीमारियों की वजह से अस्पताल में भीड़ देखने को मिल रहा है। सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है ।