सावधान! मप्र में 10-15 जुलाई भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी, पढ़े मौसम विभाग का ताजा रिपोर्ट
Jul 10, 2025, 09:55 IST
MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में तूफानी बारिश की वजह से खतरा मंडरा रहा है।मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 48 घंटे के बाद मध्य प्रदेश में एक और लो प्रेशर एरिया बनेगा जिससे बारिश की गतिविधियों में और तेजी देखने को मिलेगी। राज्य के कई जिलों में 10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक झमाझम बारिश होगी।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो राज्य के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। झमाझम होने वाली बारिश एक बार फिर से लोगों की परेशानियां बढ़ा देगी। बीते बुधवार को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई जिसकी वजह से जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया।
15 जुलाई को इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 12 जुलाई को मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट अति भारी बारिश होगी।भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में मौसम वैज्ञानिको ने येलो अलर्ट जारी किया है।
13 जुलाई को ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़,छतरपुर, दमोह, सतना, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, सिवनी और बालाघाट में मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
14 जुलाई को गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, शहडोल, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर और सिंगरौली में भी हल्की बारिश हो सकती है।
कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में लगातार होने वाली तूफानी बारिश की वजह से परेशानियां बढ़ने लगी है। राज्य के कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। नरसिंहपुर में जगह-जगह पानी भर गया है। नर्मदा नदी उफान पर है जिसकी वजह से खतरा बढ़ता जा रहा है।