Movie prime

मप्र में बारिश से मची हाहाकार! खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा, इन जिलों में दो दिनों तक रेड अलर्ट जैरी 

 
MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। मानसून सक्रिय होने के बाद लगातार बारिश हो रही है। बीते सोमवार को मध्य प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश हुई वहीं मंगलवार को भी 7 जिलों में अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। लगातार होने वाली बारिश के वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो राज्य के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। झमाझम होने वाली बारिश एक बार फिर से लोगों की परेशानियां बढ़ा देगी। बीते सोमवार को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई जिसकी वजह से जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया।
8 जुलाई को इन जिलों में होगी भारी बारिश 
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 8 जुलाई को मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला और बालाघाट अति भारी बारिश होगी।भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में मौसम वैज्ञानिको ने येलो अलर्ट जारी किया है।
 9 जुलाई को इन जिलों में होगी बारिश
कल 9 जुलाई को भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने वाली है। दतिया, शिवपुरी, टीकमगढ़,छतरपुर, दमोह, सतना, पन्ना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, सिवनी और बालाघाट में मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 
बारिश के कारण लगा ट्रैफिक
राजधानी भोपाल में सोमवार को पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश हो रही थी जिसके वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम जैसे हालात हो गए। भोपाल के एमपी नगर थाना से नर्मदा पुरम रोड तक लगभग 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था।
ऊफान पर नर्मदा नदी
 लगातार होने वाली बारिश की वजह से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। नदी का जलस्तर रेड लाइन के ऊपर पहुंच गया है जिसकी वजह से राज्य के कई शहरों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।