Movie prime

MP Rail : एमपी से राजस्थान के इस रुट पर 24 दिन ट्रेन रहेगी प्रभावित, रेलवे ने जारी की सूचना 

 

मध्यप्रदेश से राजस्थान रेलवे मार्ग पर कोटा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर पुनर्विकास कार्य किए जाने के कारण 10 सितंबर से 04 अक्टूबर तक 25 दिनों की अवधि में कुछ गाड़ियों के संचालन में आंशिक परिवर्तन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है। यह मार्ग लगभग 24 दिन प्रभावित रहेगा। रेलवे विभाग द्वारा जो ट्रेन प्रभावित हुई है, उनकी सूचना जारी कर दी है, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो। \

 11604 बीना-कोटा एक्सप्रेस 10 सितंबर से 04 अक्टूबर तक कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा सोगरिया-कोटा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस 09 सितंबर से 03 अक्टूबर तक कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा सोगरिया-कोटा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस 10 सितंबर से 04 अक्टूबर तक कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा सोगरिया-कोटा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। 61634 बीना-कोटा मेमू 10 सितंबर से 04 अक्टूबर तक कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा सोगरिया-कोटा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 12181 जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है।