ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था में हुआ बड़ा बदलाव, अब भक्तों को मिलेगी ये नई सुविधाएं
Updated: Jul 12, 2025, 10:10 IST
MP Omkareshwar Temple : ओंकारेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में स्थित एक प्रमुख हिंदू मंदिर है जिसमें हर साल लाखों की संख्या में भक्ति दर्शन के लिए आते हैं। सावन के महीने में यहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इस साल सावन में कुल 6 सोमवार पड़ रहे हैं। 14 जुलाई से लेकर 28 अगस्त तक टोटल 6 सोमवार है इस वजह से ओंकारेश्वर मंदिर में प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। मंदिर प्रशासन के द्वारा कई अहम बदलाव भी किए गए हैं, ताकि भक्त बिना परेशानी आसानी से दर्शन कर सके।
ओंकारेश्वर मंदिर दर्शन व्यवस्था में बदलाव
सावन के महीने के दौरान उनके रीसेश्वर मंदिर में विशेष दर्शन प्रबंध किए गए हैं। भक्तों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। खासकर रविवार शनिवार और सोमवार को विशेष दर्शन व्यवस्था लागू की जाएगी। VIP दर्शन के लिए अब प्रोटोकॉल से संबंधित व्यक्तियों को ही एंट्री मिलेगी।
दर्शन की टाइमिंग
ओंकारेश्वर मंदिर मिश्र धातुओं को सुबह 9:00 बजे तक विशेष दर्शन की सुविधा मिलेगी इसके बाद आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लगा होगा। प्रशासन के द्वारा भक्तों के दर्शन के समय को सरल बनाने के लिए दोपहर सारे बारिश से लेकर एक 20 तक मंदिर बंद रखने के समय को कम कर दिया गया है अब सुबह मंदिर जल्द खुल जाएगा ताकि दर्शन में परेशानी ना हो।
मंदिर में भारी संख्या मिश्रा धालू आते हैं जिसको देखकर अब स्वास्थ्य की व्यवस्था भी की गई है। अब तीन डॉक्टर मंदिर में नियमित रूप से तैनात रहेंगे। जिला प्रशासन की ओर से एक अतिरिक्त डॉक्टर भी उपलब्ध कराया जाएगा। सभी प्रमुख घाटों पर ऑक्सीजन सिलेंडर और प्राथमिक उपचार केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।
दर्शन के दौरान भक्तों को किसी भी तरह की समस्या ना है इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।