MP News: क्या मध्यप्रदेश में बनेगा नया राज्य ? चार राज्यों के क्षेत्र को मिलाकर नया भील प्रदेश बनाने की मांग हुई तेज
New State In MP: मध्यप्रदेश राज्य में एक बार फिर नया राज्य बनाने की मांग तेज हो गई है। प्रदेश में काफी संख्या में भील समाज के लोग निवास करते हैं। इस समाज के लोगों ने अब देश के चार बड़े राज्यों के क्षेत्र में बेस भी समाज के लोगों के लिए नया प्रदेश बनाने की मांग उठाई है।
स्मॉल को लेकर हाल ही में भील समाज के लोगों और पदाधिकारियों ने भील जाति के लोगों ने रतलाम जिले में कलेक्ट्रेट आफीस में प्रदर्शन कर भील प्रदेश के गठन की मांग उठाई। इस दौरान भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने नया राज्य बनाने हेतु राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी सौंपा।
इन राज्यों के आदिवासी बहुल क्षेत्रों को मिलाकर नया भील प्रदेश बनाने हेतु उठी मांग
मध्यप्रदेश राज्य में नया राज्य बनाने की मांग कर रहे भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल क्षेत्रों को मिलाकर नया भील प्रदेश बनाने के लिए लामबंद हो गए हैं। नया राज्य बनाने की मांग उठा रहे भील समाज के लोगों का मानना है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के आसपास लगते क्षेत्रों में आदिवासी समाज की भाषा, रहन-सहन, संस्कृति और रीति-रिवाज सब मिलते जुलते हैं।
इसलिए इन राज्यों की सरकारों को हमारे हितों को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रों को मिलाकर अलग से नए भील प्रदेश की स्थापना की जाए। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने अपनी यह संवैधानिक मांग चारों राज्यों (मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र) की विधानसभाओं में प्रस्ताव के रूप में रखने की बात भी कही। ।