Movie prime

MP News: नहीं बचेंगे ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले, मप्र के इस शहर में अब ड्रोन से कटेगा चालान

 

MP News: अब ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की खैर नहीं है। इंदौर पुलिस के द्वारा ट्रैफिक रुल तोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए बड़ा प्लान बनाया गया है। इंदौर के साथ पूरे मध्य प्रदेश में ट्रैफिक रुल तोड़ने वालों पर अब ड्रोन के माध्यम से नजर रखा जाएगा और ट्रैफिक रूल तोड़ते ही ड्रोन से धड़ाधड़ चालान कटेगा।


जल्द लागू होगा नया नियम 


 इंदौर पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर काफी ज्यादा सजग है। पुलिस के द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है और सीसीटीवी के माध्यम से  भी गाड़ी चालकों पर नजर रखा जा रहा है।


 देश में पहली बार इंदौर में ट्रैफिक पुलिस ड्रोन के माध्यम से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर नजर रख रही है और उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है।


 अब पुलिस को नहीं दे पाएंगे चकमा 


 मध्य प्रदेश में अब पुलिस पुलिस को चकमा देना आसान नहीं होगा। इंदौर के साथ ही जल्द पूरे राज्य में ट्रिपलिंग,बिना नंबर प्लेट, सिंगल पर रेड लाइट तोड़ने वालों पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखा जा रहा है। अगर कोई पुलिस को चकमा देने की कोशिश करेगा तो वह तुरंत ड्रोन के नजर में आ जाएगा और पुलिस उसपर कार्रवाई करेंगी ।

 सिर्फ इंदौर ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में इस नियम को अंत लागू किया जाएगा ताकि ट्रैफिक नियमों का कोई भी मजाक ना बन सके। ड्रोन से सभी गाड़ियों पर नजर रखा जाएगा और अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो उसे जेल हो जाएगी। मध्य प्रदेश के मोहन सरकार के द्वारा इस नियम को लागू करने का आदेश जारी किया गया है। यह नियम पहले भी देश के कई राज्यों में लागू किया जा चुका है और वहां सफल रूप से यह कार्य भी कर रहा है। अब मध्य प्रदेश में ऐसे लागू किया जाएगा