Movie prime

MP News: मप्र के ये 103 गावों की बदलेगी तस्वीर, आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे ये गाँव 

 

MP News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा शहर के साथ-साथ राज्य के गांव का विकास भी किया जा रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा भी मध्य प्रदेश के विकास में पूरा सहयोग दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने जनजातीय बाहुल्य गांवो में तमाम तरह की सुविधा देने का फैसला लिया है। धरती आबा योजना के अंतर्गत इन गांव की तस्वीर बदली जाएगी। आपको बता दे कि पूरे देश में 63000 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों के लिए 80 हजार करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।

बता दे की हरदा जिले के 103 गांव को भी योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। हरदा जिले में कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ से वंचित नहीं रहे इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है। केंद्र और राज्य सरकार के प्रयास से इन सभी गांव की तस्वीर बदलेगी।

 

यह बात कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री जनजातीय मामले दुर्गादास उईके ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों से कही। बता दे कि केंद्र और राज्य सरकार इन गांव की तस्वीर बदलने के लिए तमाम कोशिश कर रही है।

उन्होंने धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान की प्रगति की विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग योजना के क्रियान्वयन में आदर्श प्रस्तुत करें ताकि सभी व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके। धरती आबा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आदि कर्म योगी अभियान भी शुरू किया जाएगा इसके क्रियान्वयन में जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आदि कर्मयोगी  और संगठन का भी गठन किया जाएगा।

 मध्य प्रदेश के जनजाति बाहुल्य गांवो में हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां सड़क बिजली पानी सबकी व्यवस्था होगी इसके साथ ही बच्चों को शिक्षा का अधिकार भी दिया जाएगा ताकि बच्चे अच्छे से पढ़ाई करके अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके। आपको बता दे कि सरकार ने तय किया है कि जल्द से जल्द इन सभी कामों को पूरा किया जाएगा।