Movie prime

MP News: क्वारी नदी पर 50 मीटर बढ़ाई जाएगी निर्माणाधीन ओवरब्रिज की लंबाई, प्रदेश के कई जिलों को मिलेगा लाभ 

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य में करोड़ों रुपए की लागत से बना रहे क्वारी नदी पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज ब्रिज की लंबाई 50 मीटर बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद प्रदेश के कई जिलों में कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो जाएगी। प्रदेश के भिंड जिले में अटेर क्षेत्र में रिदौली और बगुलरी गांव के बीच क्वारी नदी पर बनाए जा रहे पुल की अब लंबाई बढ़ाई जाएगी।

यह अभी 125 मीटर लंबा है, अब इसकी लंबाई 150 मीटर होगी। हाल ही में यहां बिल्डिंग डेवलमेंट कॉर्पोरेशन के जीएम अजय श्रीवास्तव ने बृज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि क्वारी नदी में पिछले दो साल से बाढ़ आ रही है, जिस वजह से फाट चौड़ा हो गया है। यदि पुल की लंबाई नहीं बढ़ाई गई, तो इसके ढहने का भी खतरा है। अब बृज कॉपोरेशन ने पुल की लंबाई बढ़ाने संबंधी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मालूम हो, कि अटेर विधानसभा क्षेत्र में रिदौली और बगुलरी गांव के बीच क्वारी नदी के पुल का निर्माण कार्य अभी जारी है। यह करीब 30 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसे 19 जून 2023 को शुरू किया गया था, जो कि 18 दिसंबर 2025 तक पूरा होना था। इसे बनाने का कार्य मंगलम बिल्डकॉन कंपनी कर रही है।

टेंडर के अनुसार पुल की लंबाई कुल 125 मीटर तय हुई, जिसमें 25-25 मीटर के पांच पिलर बनाए जाने हैं। उक्त कार्य की लागत 11.52 करोड़ रुपए है। चूंकि पूर्व में क्वारी नदी का जल स्तर कम रहता था। इसीलिए इसे 125 मीटर लंबा बनाया जा रहा था, पर पिछले दो साल से लगातार इसमें बाढ़ आ रही है। बारिश के सीजन में नदी की चौड़ाई भी बढ़ गई है। इसलिए इंजीनियरों का मानना है कि यदि पुल की लंबाई नहीं बढ़ाई गई, तो इसके ढ़हने का खतरा भी बना रहेगा।

बगुलरी की तरफ बढ़ाई जाएगी लंबाई, कार्य की समय-सीमा भी बढ़ेगी

पुल का निर्माण कार्य इसी साल दिसंबर में पूरा किया जाना था। लेकिन वर्तमान में कार्य की गति धीमी है। इसलिए अनुमान था कि यह समय-सीमा में पूरा मा में पूरा नहीं हो पाएगा। ऐसे में अब इस पुल की लंबाई बढ़ाई जाएगी, जिसको देखते हुए निर्माण कार्य का समय भी बढ़ेगा। इसकी लंबाई बगुलरी की तरफ बढ़ाई जाएगी। क्योंकि इसी तरह पानी का बहाव अधिक रहता है।

50 मी पड़ेगी पुल की लंबाई 

जोगिन्दर यादव, ईई बृज कॉर्पोरेशन ग्वालियर ने बताया कि क्वारी नदी पर रिदौली-ब्गुलरी मार्ग पर पुल बनाया जा रहा है। चूंकि अब नदी की चौड़ाई बढ़ गई है। इसमें बाढ भी आ रही है। 5 अगस्त को संयुक्त रूप से निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया गया था। इसमें तय हुआ कि अब पुल की लंबाई 50 मीटर और बढ़ाई जाएगी। 

जीएम के निरीक्षण के बाद तय हुआ लंबाई बढ़ाना

बिल्डिंग डेक्लमेंट कॉर्पोरेशन के जीएम हर माह अलग-अलग जिलों में निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करते हैं। 5 अगस्त को उन्होंने भिंड जिले का दौरा किया। यहां निर्माणाधीन जेल भवन समेत कुल पांच कार्य देखे। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के एसई दिनेश कौरव भी साथ थे। जीएम अजय श्रीवास्तव रिदौली-बगुलरी के पुल को देखने पहुंचे। उनके साथ बृज कॉर्पोरेशन के ईई जोगिंदर सिंह यादव समेत अन्य अमला मौजूद रहा। यहां अधिकारियों ने निर्माणाधीन पुल की लंबाई और पानी के बहाव को देखा। इसके बाद अधिकारियों से चर्चा हुई, जिसमें तय किया गया कि इस पुल की लंबाई 50 मीटर बढ़ाया जाना आवश्यक है।