Movie prime

MP News: मप्र के इस जिले में 1-2 रुपये के सिक्कों का चलन पूरी तरह बंद, परेशान हो रहे है लोग 

 

MP News:  मध्य प्रदेश के श्योपुर शहर में एक दो रुपए के सिक्के का चलन पूरी तरह से बंद हो गया है जिसकी वजह से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक ₹2 के सिक्के को बंद नहीं किया है लेकिन दुकानदार व्यापारियों ने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि अब इस जिले में एक दो रुपए का सिक्का चलना पूरी तरह से बंद हो गया है। अब कोई छोटा सा वस्तु भी खरीदने के लिए शहर के लोगों को सीधे ₹5 खर्च करने पड़ते हैं।

  पूरे जिले में एक ₹2 के सिक्के का चरण पूरी तरह से बंद हो गया है जिसकी वजह से गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात है कि जो चीज ₹1 मिलती थी अब उसे भी ₹5 देकर खरीदना पड़ता है।

हर छोटी चीज के लिए खर्च करने पड़ रहे 5 रुपए

 


टॉफी, हो या शैंपू, फोटो कॉपी करवानी हो या ब्लेड खरीदनी हो आमजन को एक रुपये की बजाए सीधे पांच रुपए देने पड़ रहे है। हालांकि अन्य जिलों में ₹1 के सिक्के चलन में है वही राजस्थान यूपी सहित तमाम राज्यों में भी एक ₹2 के सिक्के चलन में बने ह। श्योपुर भारत का प्रथम ऐसा जिला है जिसे एक तो रुपए के सिक्के का चलन पूरी तरह से बंद कर दिया है।


 

नहीं लेते है सिक्के तो करे शिकायत

 


यदि कोई एक-दो रुपए का सिक्का लेने से मना करता है तो उसकी शिकायत संबंधित बैंक या पुलिस से कर सकते हैं। चलन वाले सिक्के न लेने पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा सकती है। उसके खिलाफ भारतीय मुद्रा अधिनियम व आइपीसी के तहत कार्रवाई होगी। रिजर्व बैंक के निर्देश हैं कि, जो भी एक रुपये का छोटा सिक्का नहीं लेगा, उसके खिलाफ भारतीय करेंसी का अपमान करने का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।