MP News: मप्र के इस जिले में तहसीलों का होगा पुनर्गठन, बनाया गया आयोग
MP News: मध्य प्रदेश से प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के द्वारा सतना में एक बैठक की गई। आयोग के अध्यक्ष एसएन मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र को प्रभावित किए बिना तहसील का पुनर्गठन किया जा सकता है। राज्य की प्रशासनिक इकाई हो संभाग जिला तहसील जनपद के स्वरूप में जो परिवर्तन किया जाएगा उसके लिए एक आयोग का गठन किया गया है।सतना जिले के तहसीलों का पुनर्गठन किया जाएगा।
अब भौगोलिक परिस्थितियों जनसंख्या आदि को देखते हुए सुलभ प्रशासन के लिए जनोनमुखी इकाइयों का पुनर्गठन किया जाएगा। पुनर्गठन में सिर्फ सीमा ही नहीं आती है बल्कि अमला भी आता है। बता दे कि आयोग पद्य संरचनाओं का युक्तियुक्तकरण भी प्रशासनिक दक्षता के लिए करेगा। 25 जिलों में बैठकर हो चुकी है और इसके लिए सुझाव भी आ चुका है। अगली बैठक 3 महीने के बाद किया जाएगा।
जिले के सभी अनुविभाग के बैठक के बाद कलेक्टर अपने स्तर पर अधीनस्थ कर्मचारियों से प्रस्ताव प्राप्त करी युक्तियुक्तकरण पर वृहद चर्चा करके एक अंतिम निर्णय तैयार करेंगे और उसे सरकार को भेजेंगे। कलेक्टर अपना निर्णय लेते समय जनप्रतिनिधियों से भी राय लेंगे। इसके पहले अगर कोई आवेदन या मांग पत्र आया हो तो उसे पर भी विचार किया जाएगा। कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है की तहसीलों के पुनर्गठन से पहले सबका राय लेना जरूरी है।
आयोग सदस्य मुकेश शुक्ला ने कहा कि कोई भी नई इकाई बनाते समय या उसकी सीमा परिवर्तन करने से पहले उस स्थान की भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या, स्ट्रक्चर, मूलभूत सुविधाओं को समानुपातिक रखना आवश्यक होगा। आयोग सचिव अक्षय प्रताप सिंह ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रशासनिक पुनर्गठन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। इस दौरान कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, जिपं सीईओ संजना जैन, निगमायुक्त शेर सिंह मीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अभी इस पर कई बार और बैठक होगा। बैठक पूरा होने के बाद ही तहसीलों का पुनर्गठन होगा।