Movie prime

Mp News: मध्य प्रदेश के सभी सरकारी बिल्डिंगों में लगेंगे 25 साल के लिए सोलर  रूफटॉप प्रोजेक्ट

 

मध्य प्रदेश के सभी सरकारी भवनों की छतों पर 25 साल के लिए सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे। यह काम रिन्युएबल एनर्जी सर्विस कंपनी यानी रेस्को मॉडल पर होगा। पूरे समय तक संयंत्र का रख-रखाव रेस्को इकाई करेगी। इसके लिए मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम ने हर जिले के लिए अलग-अलग टेंडर जारी किए हैं।

सबसे ज्यादा प्रस्ताव भोपाल से मिले हैं। यहां 15.6 मेगावाट की परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। ग्वालियर में 5.26 मेगावाट, इंदौर में 3.12 मेगावाट, छिंदवाड़ा में 1.43 मेगावाट, दतिया में 1.4 मेगावाट और धार में 1.34 मेगावाट की परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत दिसंबर 2025 तक सभी सरकारी भवनों को सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए रेस्को मॉडल पर टेंडर बुलाकर दरें तय की गई हैं। जिले में मिली न्यूनतम दर पर ही वहां परियोजना स्थापित होगी। नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने बताया कि 2018 से 2020 के बीच मप्र ऊर्जा विकास निगम ने 133 सरकारी कार्यालयों में रेस्को मॉडल पर सोलर संयंत्र लगाए। ये संयंत्र सफलतापूर्वक चल रहे हैं