MP News: 32 लाख की लूट में करुआ के 3 बदमाशों की तलाश, 10-10 हजार का इनाम घोषित
MP News: ग्वालियर में शराब कारोबारी के मुनीम आशाराम कुशवाह से 6 अगस्त को 32.63 लाख रुपए की लूट में पुलिस करुआ गांव तीन बदमाशों दीपक कुशवाह, विकास गुर्जर, विजय कंसाना की सरगर्मी से तलाश है।
ग्वालियर पुलिस ने जब घटना के बाद नाकाबंदी की तो बदमाश ग्वालियर के जलालपुर में पेट्रोल पंप के पास अपाचे बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। यह बाइक डेढ़ साल पहले तिघरा इलाके से चोरी गई थी। इस पर मुरैना का जो नंबर था वह किसी प्लेटिना बाइक का था। इसके बाद पुलिस ने आगे और सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता लगा कि बदमाश बस से निकले हैं जो मुरैना में टोल से पहले करुआ मोड़ पर उतर गए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले तीन चेहरे दीपक कुशवाह, विकास गुर्जर, विजय कंसाना निवासी करुआ नूराबाद मुरैना के हैं। इसके बाद से पुलिस लगातार इन तीनों के पीछे लगी है। दीपक कुशवाह का कोई साथी लगातार ग्वालियर में शराब कारोबारी के घर के आसपास रैकी कर रहा था।
बदमाशों को गांव तक पहुंचाने वाली कार की तलाश
पुलिस को पता चला है कि 32.63 लाख रुपए की लूट के बाद तीनों बदमाश बस से टेकरी पहुंचे थे और यहां पर एक कार पहले से ही तैयार खड़ी हुई थी। इसी कार में सवार होकर वह करुआ गांव पहुंचे थे। अब पुलिस पता लगा रही है कि यह कार किसकी है। जिससे कार मालिक को भी हिरासत में लिया जा सके। अभी भी फरार लुटेरों पर 10 हजार रुपए का इनाम है।