Movie prime

MP News: चकाचक होंगी मप्र की सड़के, हर कोने तक पहुंचेगी विकास की रफ्तार, मोहन सरकार ने बनाया मास्टर प्लान 

 

MP News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा राज्य में सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा संपूर्ण सड़क नेटवर्क को व्यवस्थित करने और इसके समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए एक मास्टर प्लान बनाया गया है। इस योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग और अन्य एजेंसी के सहयोग से राज्य राजमार्गों जिला सड़कों और आंतरिक सड़कों का सर्वे किया जाएगा।

 इस मास्टर प्लान का मुख्य उद्देश्य सड़क निर्माण और रखरखाव में शामिल विभिन्न एजेंसियो के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। मध्य प्रदेश में 2003 के बाद सड़क नेटवर्क बढ़कर 1.5 लाख किलोमीटर से भी अधिक हो गया है और कई जगहों पर तो नई सड़क का निर्माण भी हो रहा है।

 मध्य प्रदेश में सड़क विकास के लिए एक मास्टर प्लान भी तैयार किया जाएगा जिसमें राज्य की सभी सड़के जैसे स्टेट हाईवे मुख्य जिला सड़क ग्रामीण सड़क आदि को शामिल किया जाएगा। सरकार के द्वारा एजेंसी के साथ मिलकर 6 महीने में सर्वेक्षण पूरा करके रोड मैप तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे नहीं सड़क निर्माण की दिशा स्पष्ट होगी इसके साथ ही साथ बेहतर सामान्य होगा।

 क्या होगा फायदा  

 मास्टर प्लान बनाने का सबसे बड़ा फायदा होगा कि पीडब्ल्यूडी को यह स्पष्ट हो जाएगा कि किन सड़कों पर नई सड़क बननी है और किन सड़कों का चौड़ीकरण करना है। इसके साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि किन सड़कों की कनेक्टिविटी बढ़ाने की अब जरूरत है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के मास्टर प्लान से तहरी नहीं बल्कि गांव के सड़कों को भी दुरुस्त किया जाएगा और गांव-गांव तक विकास को रफ्तार दिया जाएगा। जल्दी मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा और इसके लिए सरकार ने विशेष योजना बनाइ है। जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा किया जाएगा ताकि आने वाले समय में गांव के विकास को नई पंख मिल सके।