Movie prime

MP News: मप्र के लोगों को मिलेगी सुरक्षित यातायात की सुविधा, राज्य में जल्द शुरू होगा सुगम परिवहन बस सेवा

 

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि राज्य में जल्द ही सुगम बस परिवहन सेवा की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री रतलाम जिले के कुंडल गांव पहुंचे थे जहां उन्होंने करोड रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ किया और इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सुगम बस परिवहन सेवा की शुरुआत की जाएगी। इस नई सुविधा की शुरुआत सबसे पहले मालवा अंचल से होगी जिससे आम लोगों को यात्रा करने में सुविधा होगी।

 मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार जावरा से उज्जैन तक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कर रही है और इस परियोजना से मालवा क्षेत्र विशेष रूप से रतलाम जिले को सबसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है। इस ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण से यहां के लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र का विकास भी होगा।

 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने पर भी हमारी सरकार विशेष जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि 2028 तक मध्य प्रदेश को देश का मिल्क कैपिटल बनाया जाएगा और इसके लिए सरकार दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करेगी।

 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य के किसानों का सरकार हर संभव सहयोग करेगी इसके साथ ही उनसे सरकार गाय का दूध घी और अन्य दुग्ध उत्पादन भी खरीदेंगे। दुग्ध उत्पादकों को बोनस राशि भी दी जाएगी ताकि उनका आय दोगुना हो सके और वह अपना जीवन अच्छे से गुजार सके।

 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि राज्य के किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराया जाएगा जिससे वह बिजली बिल के बोझ से मुक्त हो सके। राज्य सरकार के द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ताकि किसान अपना जीवन अच्छे से गुजार सके और किसानों को किसी भी तरह की परेशानी ना आए।