Movie prime

MP News: पटवारियों ने मोहन यादव सरकार को दिया बड़ा अल्टीमेटम, 1 सितंबर से नहीं करेंगे 2.0 पोर्टल पर कार्य 

 

MP News: मध्य प्रदेश राज्य में कार्यरत पटवारी ने डॉ मोहन यादव सरकार को बड़ा अल्टीमेटम दिया है। प्रदेश में पटवारी संघ में एक सितंबर से पोर्टल पर संपादित कार्य नहीं करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला भिंड ने सोमवार को प्रमुख सचिव (राजस्व) के नाम अपर कलेक्टर एलके पांडे को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष अफरोज खान ने बताया कि नवीन ऑनलाइन वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल पर आ रही विसंगतियो, कार्य संपादन में तकनीकी व्यावहारिक परेशानियों के बारे में प्रदेश के पटवारियों की समस्याओं से प्रमुख सचिव (राजस्व) एवं आयुक्त भू-अभिलेख को अवगत कराया गया था, साथ ही यह भी अवगत कराया था कि समस्याओं के निराकरण न होने पर प्रदेश का पटवारी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। 

आश्वासन मिलने के बाद भी नहीं हुआ समस्याओं का हल

पटवारी संघ को प्रमुख सचिव (राजस्व) एवं आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा एक सप्ताह के अंदर पोर्टल की सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण करने, इसे पटवारी यूजर फ्रेंडली बनाने एवं अनुभवी एवं तकनीकी जानकारी पटवारियो एवं वेबजीआईस की तकनीकी टीम का संयुक्त दल बनाकर समस्याओं निराकरण का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अभी तक पोर्टल पर सुधार नहीं किए जाने से पोर्टल पर पटवारी के स्तर से राजस्व न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का अमल, खसरा आधार इकेवाईसी सत्यापन, साइबर तहसील नामांतरण व अन्य कार्य नहीं हो पा रहे है जिससे प्रदेश का किसान परेशान हो रहा है व मजबूरन बहुतायत में सीएम हेल्पलाइन शिकायत लग रही हैं।

ऑनलाइन वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल पर संपादित होने वाले कार्यों के अलावा अन्य सभी शासकीय काम करेंगे पटवारी

पटवारी संघ ने कहा कि उपरोक्त स्थितियों को द्रष्टिगत रखते हुए मजबूरन प्रदेश के सभी पटवारी आगामी 1 सितंबर से नवीन ऑनलाइन वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल पर संपादित होने वाले कार्यों से विरत रहेंगे, लेकिन अन्य शासकीय कार्य यथावत करते रहेंगे। इस मौके पर ज्ञानेंद्र सिंह कुशवाहा, लोकेश, विनायक तोमर, पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया, राघवेंद्र तोमर, मनमोहन सिंह, हर्ष लता, सौरभ भदौरिया, अवधेश सिंह भदौरिया, रवि भदौरिया, कमल सिंह कौरव आदि मौजूद रहे।