Movie prime

MP News: मध्यप्रदेश में पैक्स कर्मचारियों ने किसानों के हित के लिए स्थगित की हड़ताल, काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

 

MP News: मध्य प्रदेश में मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया विभित्र मांगों को लेकर हड़ताल की जाना थी लेकिन किसानों की समस्या को लेकर इसमें संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कलमबंद आंदोलन से प्रदेश के किसानों को खाद की आपूर्ति समय पर न होने से परेशानी उठाना पड़ सकती है। पीओएस खाद्यान्न उपभोक्ताओं पर भी प्रभाव पड़ेगा। इस स्थिति को देखते हुए उनके साथ अन्याय न हो। उनके हित में कलमबंद आंदोलन को स्थगित करते हुए प्रदेश के सभी पैक्स कर्मचारी काली पट्टी बांधकर किसानों व उपभोक्ताओं का काम करते हुए शासन व प्रशासन के खिलाफ विरोध करेंगे। कर्मचारियों का जिला

बैंकों में चयन आज तक नहीं हुआ तत्काल चयन कराया जाए। अक्टूबर 2023 से प्रति विक्रेता 18 माह का 54 हजार जो मात्र 18 जिलों को मिला है। 34 जिलों में अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। जिले के कर्मचारियों तत्काल प्रदान किया जाए। बढ़ा हुआ वेतन जिन जिलों के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है। उन्हें तत्काल प्रतिमाह शासन के आदेशानुसार भुगतान कराया जाए। जिलाध्यक्ष मीठाराम यादव, महासचिव हमीद खान, सुरेश शारदे, दीपक यादव, रामदास जायसवाल, मनोज पंवार, अनिश कुरैशी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अब ऐसा होगा आंदोलन

प्रदेश के सभी पैक्स कर्मचारी 6 अगस्त से 21 अगस्त तक काली पट्टी बांध कर काम करते हुए विरोध करेंगे। 7 व 8 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में ज्ञापन दिया जाएगा। 22 अगस्त को प्रदेश के सभी पैक्स के कर्मचारी भोपाल आकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के विरोध में सामूहिक त्याग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।