MP News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रतलाम में कुंवर विजय शाह फहराएंगे ध्वज, मप्र के किस जिले में कौन करेगा ध्वजारोहण ? देखिए पूरी लिस्ट
MP News: मध्य प्रदेश शासन द्वारा 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने संपूर्ण राज्य में पूरे हर्षोल्लास और सद्भावना से स्वतंत्रता दिवस मनाने के निर्देश भी जारी कर किए हैं। प्रदेश शासन द्वारा जारी की गई इस लिस्ट के तहत रतलाम जिले में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी मोहन यादव सरकार में मंत्री कुंवर विजय शाह को दी गई है। इसके अलावा मंदसौर जिले में मंत्री, सु श्री निर्मला भूरिया को ध्वजारोहण की जिम्मेदारी दी गई है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल में करेंगे ध्वजारोहण
मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण और बधाई संदेश वाचन हेतु लिस्ट के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 15 अगस्त को प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री संपूर्ण प्रदेश की जनता को संदेश भी देंगे। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में ध्वज पर आएंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को शहडोल में ध्वजारोहण करने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं नीमच जिले में ध्वजारोहण करने की जिम्मेदारी कलेक्टर को दी गई है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी की गई स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण की लिस्ट के अनुसार मुख्यमंत्री सहित 31 कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री विभिन्न जिलों में 15 अगस्त को तिरंगा फहराएंगे। इस लिस्ट के तहत प्रदेश में 14 कलेक्टरों को विभिन्न जिलों में ध्वजारोहण करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस खबर के माध्यम से हम आपके साथ मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी की गई पूरी लिस्ट सांझा कर रहे हैं आप इस लिस्ट में जिलानुसार दी गई ध्वजारोहण की जिम्मेदारी देख सकते हैं।