Movie prime

MP News: अब मध्य प्रदेश में नहीं कटेगी बिजली, विभाग के द्वारा किया जाएगा ये खास व्यवस्था

 

MP News: अक्सर देखा जाता है बरसात के मौसम में बिजली कट जाती है।  ऐसे में उपभोक्ताओं को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब मध्य प्रदेश में निर्बाध बिजली क्या सप्लाई होगा। इसके लिए पावर ट्रांसमिशन कंपनी के द्वारा अपने सब स्टेशन को डबल एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन से जोड़ा जा रहा है।


आने वाले 5 सालों में पूरी व्यवस्था बदल जाएगी।5 सालों के अंदर 220 कब की 108 किलोमीटर और 132 कवि की 636 किलोमीटर एक्स्ट्रा डबल हाई टेंशन लाइन डाला जाएगा जो कि अभी प्रस्तावित है। इसका सीधा उपभोक्ताओं को मिलेगा और बिजली कटने की समस्या खत्म हो जाएगी।

 डबल एक्स्ट्रा हाई टेंस एंड लाइनों से जोड़ने के बाद कई सब स्टेशन ऐसे भी हैं जिसे तीसरी एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया है। तीसरी लाइन जोड़ने के बाद बिजली व्यवस्था और भी अच्छी हो जाएगी।

उपभोक्ताओं को फायदा


कई बार ट्रांसमिशन कंपनी की लाइन में फॉल्ट आने के कारण सब स्टेशन में बिजली नहीं पहुंच पाती। इसके चलते वितरण कंपनी के सब स्टेशनों से भी उपभोक्ताओं को दी जाने वाली आपूर्ति प्रभावित होती है। चूंकि ट्रांसमिशन लाइनें ऊंची होती है, इसलिए इनके सुधार कार्य में भी वक्त लगता है, यही कारण है कि इन्हें दो लाइनों से जोड़ा जा रहा है, ताकि एक लाइन प्रभावित होने पर दूसरी या फिर तीसरी लाइन से सप्लाई की जा सके। अब तूफान आने पर भी बिजली नहीं कटेगी क्योंकि बिजली विभाग के द्वारा बेहतरीन तार लगाने की व्यवस्था की जा रही है। इन तारों के लगाने से बिजली से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाएंगे। जल्दी कार्य शुरू किया जाएगा।

ये हैं एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन


-400 केवी की 4089 सर्किट किलोमीटर

-220 केवी की 15106 सर्किट किलोमीटर

-132 केवी की 22869 सर्किट किलोमीटर

-कुल लाइन-42064 सर्किट किलोमीटर