MP News: मप्र शासन द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम हेतु जारी की गई सूची में किए कई बदलाव, देखिए नई लिस्ट
MP News: मध्य प्रदेश शासन द्वारा 11 अगस्त को प्रदेश के विभिन्न जिलों में जारी की गई मुख्यमंत्री सहित 31 मंत्रियों और 14 कलेक्टरों की लिस्ट में बदलाव किया गया है। शासन द्वारा जारी की गई नई लिस्ट के अनुसार धार जिले में अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ध्वजारोहण करेंगे। वहीं शिवपुरी जिले में मध्य प्रदेश शासन में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराएंगे। इसके अलावा दतिया जिले में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के नाम में बदलाव किया गया है।
दतिया जिले में अब मध्य प्रदेश शासन में मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा सिंगरौली में अब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लेंगी। मध्य प्रदेश शासन द्वारा अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर ध्वजारोहण में किए गए बदलाव का लेटर डाल दिया गया है जिसे हम आपके साथ इस खबर के माध्यम से सांझा कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्य प्रदेश शान द्वारा 11 अगस्त को जारी की गई सूची में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पहले सतना जिले में ध्वजारोहण करने हेतु आदेश जारी हुए थे। इसके अलावा मंत्री एदल सिंह कंषाना छतरपुर जिले में और प्रद्युम्न सिंह तोमर को पांढुर्ना में ध्वजारोहण और बधाई संदेश वाचन करने के निर्देश मिले थे।
1
2.
3
4.